Menu
blogid : 6240 postid : 71

… और बिजली आ जाये !

आईने के सामने
आईने के सामने
  • 74 Posts
  • 227 Comments

जनता गर्मी से परेशान हो, पसीने से भीगायमान हो, हवा खाने का अरमान हो, और बिजली आ जाये । सोचो कभी एसा हो तो क्या हो ? क्या आपने कभी सोचा है कि अगर जनता को आवश्यकता भर की बिजली मिल जाये, तो जनता किन किन परेशानियों से घिर जायेगी ? नहीं ना ! तो फि़र इस आध्यात्मिक विषय पर सोचिये।

अगर आप गर्मी से परेशान होंगें, तो हाथ से पंखा झलेंगें, इससे थोड़ा बहुत ब्यायाम भी हो जायेगा। शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । लेकिन अगर बिजली आ जाये ।तो आप बिजली के पंखे की हवा खायेंगे । इससे क्या होगा कि एक तो आपका बिल बढेगा, दूसरे शारीरिक कार्यक्षमता घटेगी। अगर आप ज्यादा धनी हैं, तो ए.सी. का प्रयोग करेंगें। ए.सी. की हानिकारक गैस आपको बीमार बनायेगी। लेकिन हाथ के पंखे की हवा, नेचुरल है, हर्बल है, इनवायरमेंट  फ्रेंडली है,  बिजली आने पर आप इससे बंचित हो जायेंगें।

अगर आपका होनहार बेटा, बिजली न होने की वजह से, टीवी छोड़कर पढ रहा हो, या खेल रहा हो, और बिजली आ जाये । फि़र क्या होगा ? बच्चा किताब फ़ेंककर रिमोट पर कब्जा कर टीवी पे दे दनादन, दे दनादन चैनल बदलेगा। छोटा हुआ तो कार्टून, बड़ा हुआ तो फ़ैशन चैनल देखेगा। इससे क्या होगा कि, न खेलने की वजह से उसका विकास रुक जायेगा और न पढने की वजह से उसका कैरियर खराब हो जायेगा। बच्चे चूंकि देश का भविष्य है, इसलिये देश का भविष्य खराब हो जायेगा।

यदि आपको भारतीय रेल से यात्रा करनी हो, और बिजली आ जाये । तो सोचिये क्या होगा ? हमारी महान रेल ब्यवस्था, बिना रेल के लेट हुए चलेगी। एसे में आप वी.आई.पी. बनने से चूक जायेंगे। क्योंकि लेट होना वी आई पी होने की निशानी है। एसे में यदि बिजली आ जाये और ट्रेन सही समय पर आपको पहूंचा दे, तो आपके वीआईपी बनने का मौका तो गया।

इसके अलावा यदि आप रेल रिजर्वेशन काउण्टर पर लाइन में खड़े खिड़की पर बिजली फ़ेल होने का सुन्दर नोटिस बोर्ड देखने का लुत्फ़ उठा रहें हो, और बिजली आ जाये, तो लाइन जल्दी खत्म हो जायेगी। और जब लाइन जल्दी खत्म हो जायेगी, तो आप देश की बढती हुई जनसंख्या के बारे में कैसे जानेंगें ? यदि लाइट न होने से लाइन बढती जायेगी, तो आप अधिक जनसंख्या से होने वाली परेशानियों के बारे में, जल्दी जागरूक होंगें। वरना सरकार के परिवार नियोजन कार्यक्रमों से लोग अभी तक जागरूक हुए क्या ? देश वासियों को जागरुक बनाने का, बिजली कट से सस्ता और आसान उपाय कोई है क्या ?

अब अगर आपको हर बार ताजा खाना खाना खाने की इच्छा हो, तो फ्रिज का खाना नहीं खाना पड़ेगा। सोचिये कि आप बीबी के हाथ का बना गरम गरम खाने की सोच रहें हों, और बिजली आ जाये । तो आपको वही बासी, फ्रिज का खाना , खाना पड़ेगा। खाना ही सभी रोगों की जड़ है। यानी की आप बिजली होने पर जानबूझकर रोगी बनने को मजबूर हो जाते हैं। इसलिये बिजली आने से देशवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।

अगर आप नौकरी करते हैं और सारा दिन कम्प्यूटर पर बैठे रहते हैं, तो बिजली न होने से आप आराम कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। कम्प्यूटर से निकलने वाली अल्ट्रा वायलेट किरणों से अपने आप को बचा सकते हैं। आफि़स में काम न करने का इससे अच्छा बहाना और क्या हो सकता है, कि बिजली नहीं है, कम्प्यूटर से काम नहीं होगा। सरकार इसी लिये सबका कम्प्यूटरीकरण कर रही है। जिससे आपको काम करने की जहमत न उठानी पड़े। और बिजली आ जाये तो कुछ न कुछ काम तो करना ही पड़ेगा ।

आप के खून पसीने की कमाई को उड़ाने वाली बीबी, आपका एटीएम कार्ड लेकर एटीएम केबिन में बैठी, बिजली आने का इन्तजार कर रही हो, और बिजली आ जाये। तो सोचिये आपका क्या होगा ? फि़र तो आपके ऊपर बिजली ही गिरेगी ।

बिजली न होने के कारण आप, अंधेरे का जितना फ़ायदा उठा सकें, उठाईये । गायक मनोज तिवारी ‘मृदुल’ की मानें तो, “जवन बात बा संवरकी में, ऊ गोर का करी । जवन कइ देहिसि अंन्हार, ऊ अंजोर का करी। ”  अब अगर  आप  “किसी”  के साथ अंधेरी गली में घूम रहें हो, और बिजली आ जाये। फि़र क्या होगा ? छोडि़ये भी , बिजली कौन सी आ जा रही है, जो इसकी चिंता करें ।

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply